Priyanka Verma

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -28-Jan-2024

ये बढ़ती हुई उमर 



अवसरों का नया द्वार खोलती है,

ये बढ़ती हुई उमर,

अनुभवों से सीख कर,

कुछ नया करने का जोश भरती है,

ये बढ़ती हुई उमर,


9 से 5 के बीच जो गुजर गया वक्त,

उससे राहत देती है, ये बढ़ती हुई उमर,

अपने शौक पूरे करने का,

एक और मौका देती है, ये बढ़ती हुई उमर,


शांत पलों को जीने का, प्रभु चरणों में रहने का,

योग, ध्यान को करने का, 

सुनहरा अवसर देती है,

ये बढ़ती हुई उमर,


अंत नही, शुरुवात है,

इस उमर में कुछ तो खास है,

जिंदगी का सही मतलब समझाती है,

ये बढ़ती हुई उमर।।



प्रियंका वर्मा
28/1/23

   27
9 Comments

सुन्दर भाव

Reply

Priyanka Verma

30-Jan-2024 08:29 PM

बहुत बहुत धन्यवाद आपका 🙏💐💐💐

Reply

Mohammed urooj khan

29-Jan-2024 01:17 PM

लाजवाब

Reply